Best Audio Editing Software
दोस्तों अगर आप एक वीडियो क्रिएटर हैं यूट्यूब पर काम करते हैं या फिर किसी और प्लेटफार्म पर काम करते हैं तो आपके द्वारा बनाए गए वीडियोस के अंदर जितनी Visual Quality matter करती है उससे कई गुना ज्यादा Audio की Quality matter करती है ये ऑडियो एडिटर आपके यूट्यूब चैनेल के लिए मील का पत्थर साबित होगा और आप अपने वीडियो को अपने व्यूअर से एक अच्छा सामंजस्य और तालमेल बैठा पाओगे , क्यूंकि स्पष्ट ध्वनि से ही किसी भी प्रेजेंटेशन को एक अच्छा आयाम दिया जाता है ,क्योंकि Audio Quality आपके यूजर एक्सपीरियंस को बहुत ज्यादा बढ़ा देती है |
अगर आप यूट्यूब के ऊपर मोटिवेशनल,शायरी,साहित्य या फैक्ट्स चैनल चलाते हैं तो ऐसे वीडियोस के अंदर महज़ Audio Quality ही matter करती है इसलिए जितनी अच्छी आपकी Audio रहेगी हैं उतना ही ज्यादा अच्छा यूजर एक्सपीरियंस रहता है और एक यूजर आपके कॉन्टेंट के ऊपर उतना ही ज्यादा समय बिताता है |
लेकिन Audio को रिकॉर्ड करना और उसे एडिट करना दोनों अलग-अलग बातें हैं जहां पर आपको रिकॉर्डिंग के लिए बहुत तरह के माइक मिल जाते हैं लेकिन हम आपको Recommend करते हैं कि आप JBL की तरफ से आने वाले CSLM20B माइक आप जरूर यूज़ करें|
जो आपके बजट के अंदर भी है और आवाज आपको बहुत अच्छी रिकॉर्ड करके देता है इसके डिटेल रिव्यु के लिए आप यह वाले वीडियो देख सकते हैं:
https://www.youtube.com/watch?v=Z3a1xizq0Z0
अब बात करते हैं यहां पर Audio Editing की तो जहां पर Audio Editing के लिए आपको बहुत सारे महंगे महंगे सॉफ्टवेयर खरीदने पड़ते हैं वहां आपको बिना किसी लागत के एक Audio एडिटर ऐसा भी मिल सकता है है जो कहने को तो फ्री है लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स किसी Paid Tool से कम नहीं है |
और इस Audio एडिटर का नाम है Audacity इसको आप इसे इस Audacity लिंक पर क्लिक करके निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं |
इस Audio एडिटर की सबसे विशेष बात यह है कि ये फ्री तो है ही लेकिन साथ साथ में इसमें आप काफी महंगे महंगे plug-ins भी फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं , खासतौर पर Auto-tune जो अब तक का सबसे भरोसेमंद और सबसे ज्यादा लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है |
Auto-tune plugin download करने के लिए इस लिंक https://www.gvst.co.uk/downloads.htm पर क्लिक करें और इस विडियो में बताये अनुसार इंस्टॉल और इस्तेमाल करें |
इस सॉफ्टवेयर को कैसे इस्तेमाल करते हैं ,कैसे Editing करते हैं ,कैसे इंपोर्ट करते हैं और ,कैसे एक्सपोर्ट करते हैं इन सब के detailed जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह वाला वीडियो देख सकते हैं इस वीडियो में मैंने हिंदी भाषा में इस सॉफ्टवेयर को बेहद गहराई से Explain किया है
जिसके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से एक Pro level की Editing सीख सकते हैं अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगे तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले , मैं Anubhav Goswami आपसे अगले आर्टिकल में जल्द मिलता हूँ |
आप हमारे अमेज़न affilate लिंक के द्वारा भी JBL CSLM20B Microphone को purchase कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ac&ref=tf_til&ad_type=product_link&tracking_id=ambitiousanub-21&marketplace=amazon&region=IN&placement=B08SCCG9D4&asins=B08SCCG9D4&linkId=242dc41a3b0b3be80d387acba9a65f0a&show_border=false&link_opens_in_new_window=false&price_color=333333&title_color=0066c0&bg_color=ffffff">
</iframe>
0 comments:
Post a Comment